बहनें नहीं देंगी भीख
सामना संवाददाता / मुंबई
यह केवल सरकारी योजना से वोट खरीदने की कोशिश है, लेकिन हमारी बहनें इन्हें भीख बिल्कुल भी नहीं देंगी। इन शब्दों में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने राज्य सरकार की लाडकी बहीन योजना पर तंज कसा है।
मानसून सत्र का कल आठवां दिन था। सदन में जाने से पहले विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से संवाद साधा। उन्होंने कहा कि लाडकी बहीन योजना यदि शुरू भी की गई, फिर भी इस सरकार के पक्ष में बहनें मतदान नहीं करेंगी। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सद्बुद्धि इन्हें पहले क्यों नहीं सूझी। अब जबकि चुनाव मुंहाने पर पहुंच चुका है, तब इन्हें अक्ल आई। इससे इन्हें कुछ भी प्राप्त नहीं होगा।
सरकार किसानों से कर रही जालसाजी
वडेट्टीवार ने कहा कि मराठवाड़ा से किसानों की ३५० डीपी चोरी हो गई है। उस पर सरकार का ध्यान नहीं है। किसानों को ४,६०० करोड़ रुपए सरकार ने नहीं दिया। आपदाग्रस्तों के नाम पर १५ करोड़ रुपए जारी करते हुए किसानों के साथ ठगी की जा रही है। सरकार किसानों के साथ जालसाजी कर रही है। बीड में सरकार ने किसानों की जमीनों को एमआईडीसी के नाम पर लूट लिया।
चुने जाएंगे हमारे तीनों प्रत्याशी
विधान परिषद चुनाव में नामांकन वापस लेने का कल आखिरी दिन था। हाल ही में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा था कि हम प्रत्याशियों का नामांकन वापस नहीं लेंगे। इस बीच पत्रकारों ने पूछा कि क्या महाविकास आघाड़ी की तरफ से इस चुनाव को निर्विरोध कराया जाएगा। इस पर वडेट्टीवार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि विधान परिषद के चुनाव में हमारे तीनों प्रत्याशी चुनें जाएंगे। हमारे पास उतना संख्याबल है। इसलिए यह प्रश्न ही नहीं उठता है कि हम नामांकन वापस लेंगे।