वसई । मुंबई पुलिस बल के पुलिस कांस्टेबल कैलास टेकवडे (47) ने विरार स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह विरार स्थित घर में अकेले रह रहे थे। पुलिस ने संभावना जताई है कि उन्होंने दो दिन पहले आत्महत्या की है। कैलाश टेकवाड़े मुंबई पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। वह 2000 में पुलिस बल में शामिल हुए थे। टेकवडे विरार-पश्चिम के जकात नाका में गार्डन कोर्ट बिल्डिंग में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी और बच्चे उनके साथ नहीं रहते थे। कैलाश का भाई विलास, जो कांदिवली में रहता है। 2 जुलाई से अपने भाई से संपर्क कर रहा था। लेकिन कैलाश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। गुरुवार को उसने अपने दोस्त को विरार स्थित घर मिलने के लिए भेजा था। लेकिन दरवाज़ा बंद था, तो पड़ोसियों ने अर्नाला सागरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो कैलाश टेकवड़े का शव हॉल में पंखे से लटका हुआ मिला।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने दो दिन पहले आत्महत्या कर लिया होगा ? पुलिस ने कहा कि टेकवडे के शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद सही समय का पता चला जाएगा। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने क्यों आत्महत्या की।