मुख्यपृष्ठखेलबधाई हो अब हमारी बारी

बधाई हो अब हमारी बारी

भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वकप जीतने पर भारत में काफी खुशी का माहौल है। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भी भारतीय टीम को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते बड़े टूर्नामेंट में जाना और अच्छा प्रदर्शन करके विश्वकप जीतना, उससे बड़ी कोई बात नहीं है। पूरा देश आपके साथ झूम रहा है और इससे बड़ी गर्व की बात और क्या हो सकती है। हरमनप्रीत ने कहा कि हमारी भी यही कोशिश है कि ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देशवासियों को यही खुशी फिर से दें। देश के साथ इन पलों को हम भी जिएं। मेरे लिए इससे बड़ी गर्व की बात और कोई नहीं होगी। बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने पिछले ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इस बार के ओलिंपिक में भारत से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है। ओलिंपिक में प्रदर्शन को लेकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि जब टोकियो में हमने ४१ साल बाद पदक जीता तो हॉकी के लिए यह टॉनिक की तरह रहा।

अन्य समाचार