मुख्यपृष्ठनए समाचारराहुल से लिपटकर फफक पड़े परिजन ... हाथरस पहुंचे राहुल गांधी

राहुल से लिपटकर फफक पड़े परिजन … हाथरस पहुंचे राहुल गांधी

 बोले-संसद में उठाएंगे मुद्दा, पीड़ितों को दिलाएंगे
सामना संवाददाता / अलीगढ़
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार की सुबह अलीगढ़ के पिलखना में हाथरस हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। पिलखना नगर पंचायत के फरियान मोहल्ले में चार लोगों की सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में दो जुलाई को सिकंदराराऊ के फुलरई में मौत हो गई थी। राहुल गांधी का काफिला सुबह ७.३० बजे पिलखना पहुंच गया। यहां पर राहुल ने सबसे पहले मृतक मंजू देवी के परिवारवालों से मुलाकात की। इस दौरान मृतकों के परिजन राहुल गांधी से लिपटकर फफक-फफक कर रो पड़े।
राहुल गांधी ने मृतक मंजू देवी के पति छोटेलाल व उनकी बेटियों से हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मृतक मंजू देवी के पति छोटेलाल ने राहुल गांधी को बताया कि हादसे में उनकी पत्नी व उनका छोटा बेटा पंकज अब इस दुनिया में नहीं रहे। मृतक के पति ने राहुल गांधी को बताया कि वह कई वर्षों से बाबा के सत्संग में जाते थे। राहुल गांधी ने मृतक के परिवार वालों से शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हादसा गंभीर है, इसमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
मृतकों के परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। राहुल गांधी ने कहा कि इस हादसे का जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को वे संसद में उठाएंगे और पीड़ितों की हरसंभव मदद करेंगे।
आधे घंटे तक बांटा दुख-दर्द
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पिलखाना में करीब आधे घंटे तक मृतकों के परिजनों के साथ उनका दुख-दर्द बांटा। एक परिवार से एक जगह जबकि दो परिवारों से एक ही जगह मुलाकात की। सुबह साढ़े सात बजे राहुल गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग के रास्ते अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। सुबह करीब आठ बजे राहुल गांधी काफिले के साथ हाथरस के लिए रवाना हो गए। न्याय

अन्य समाचार