मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी के मंत्री को करना पड़ा विरोध का सामना ...कीचड़ में लेटकर...

योगी के मंत्री को करना पड़ा विरोध का सामना …कीचड़ में लेटकर जताई नाराजगी

सामना संवाददाता / लखनऊ
लखनऊ के प्रभारी और योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कल आलमबाग के गीतापल्ली क्षेत्र में सफाई-व्यवस्था का जायजा लेने गए थे, जहां उन्‍हें विरोध का सामना करना पड़ गया। एक स्थानीय निवासी ने कीचड़ पर लेटकर अपनी नाराजगी जताई। जल निगम और नगर निगम की लापरवाही से परेशान लोगों की कोई सुनवाई न होने पर मंत्री के निरीक्षण की सूचना पाकर वे घरों से बाहर आ गए और मंत्री से अपनी नाराजगी जताई।
विरोध बढ़ता देखकर मंत्री को वापस होना पड़ा तो हर किसी ने कहा, आगे चलकर देखिए। मंत्री कार से जाने लगे तो लोगों ने कहा, ‘कहां जा रहे हैं, खड़े होकर देखिए।’ एक व्यक्ति मंदिर के सामने जमा पानी में बैठ गया। वह मंत्री से कार से उतरकर समस्या को देखने को कह रहा था, लेकिन मंत्री ने कहा, कार्रवाई होगी, तसल्ली रखिए, कहकर कार से आगे बढ़ते चले गए। मंत्री सुरेश खन्ना चार वॉर्डों की सफाई-व्यवस्था देखने को निकले थे।

अन्य समाचार