अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा २ पहले १५ अगस्त को रिलीज होने वाली थी, जिसे पोस्टपोन कर दिया गया। मेकर्स की तरफ से पोस्टपोन होने की पहली वजह फिल्म की शूटिंग पूरी न होना बताया गया। वैसे चर्चा ये भी चाली कि फिल्म में विलेन बने फहाद फाजिल और डायरेक्टर सुकुमार के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा। फहाद, डायरेक्टर से काफी नाराज हैं। वैसे अल्लू अर्जुन की फिल्म के दो गाने आ चुके हैं। इसमें पहला- ‘पुष्पा पुष्पा’ और दूसरा- ‘अंगारों’ और दोनों ही गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, इन गानों के बाद मेकर्स की तरफ से आगे कुछ भी एलान नहीं किया गया। वैसे एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की ३१ अगस्त तक शूटिंग पूरी करने की कोशिशें की जा रही हैं। डायरेक्टर सुकुमार भी फिल्म को जल्द पूरा करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।