‘मर्डर’ फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के हॉट सीन को भला कौन भूल सकता है। उस फिल्म ने उस वक्त पर्दे पर मानो आग लगा दी थी। पर एक फिल्म के बाद यह हिट रोमांटिक जोड़ी पर्दे पर फिर साथ नहीं दिखी। पता चला कि दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। बहरहाल, २० साल बाद हाल ही में जब एक इवेंट में यह जोड़ी आमने-सामने आई तो एक-दूसरे को देखते ही गर्मजोशी से गले लग गया। दोनों को इस तरह गले मिलते देख वहां जबरदस्त शमां बन गया। साफ था कि इतने समय बाद इमरान और मल्लिका के गिले-शिकवे भी दूर हो चुके हैं। पर मीडिया ने इमरान को झगड़े पर छेड़ ही दिया तो इमरान ने कहा, ‘उस वक्त हम यंग और बेवकूफ थे। कुछ ओछी बातें उसने कहीं और कुछ मैंने। लेकिन ये सब बीत चुका है।’ बोले तो अंत भला तो सब भला!