मुख्यपृष्ठग्लैमर‘एनिमल' की तालियों से परेशान तापसी

‘एनिमल’ की तालियों से परेशान तापसी

जब भी किसी सीन पर दर्शक ताली बजाते हैं तो उसे सुनकर सितारों की बांछे खिल जाती हैं। भला कौन ऐसा कलाकार होगा, जिसे तालियां अच्छी नहीं लगती होंगी। एक हैं, तापसी मैडम। जी हां, तापसी अभिनेत्री तापसी पन्नू। अब हाल ही में मैडम ने फरमाया कि फिल्म ‘एनिमल’ के विवादित सीन्स पर लोगों की तालियां और सीटियां सुनकर वह परेशान हो गई थीं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर शायद वह भी इसके लिए हां कह देतीं लेकिन स्क्रिप्ट पढ़ना और जिस तरह से चीजें स्क्रीन पर दिखाई जाती हैं, उसमें अंतर होता है। बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ हिंसा से भरपूर फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबरदस्त बिजनेस किया है।

अन्य समाचार