मुख्यपृष्ठनए समाचारअजीत पवार की खटिया होगी खड़ी! .... शरद पवार के संपर्क में...

अजीत पवार की खटिया होगी खड़ी! …. शरद पवार के संपर्क में विधायक विलास लांडे?

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में अजीत पवार गुट की हुई करारी हार के बाद दादा गुट के कई विधायक राकांपा (शरदचंद्र पवार) पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के संपर्क में है। संभावना जताई रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले दादा गुट कि कई सारे विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं, जिसके कारण दादा की खटिया खड़ी होनी तय मानी जा रही है। बताया जाता है कि भोसरी विधायक विलास लांडे लोकसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी (अजीत पवार गुट) से नाराज चल हैं।
पिंपरी, चिंचवड़ और भोसरी इलाके में अजीत पवार गुट में तनाव की बात सामने आ रही है। दावे किए जा रहे हैं कि अजीत पवार गुट के कई नगरसेवक और पदाधिकारी शरदचंद्र पवार की पार्टी एनसीपी के संपर्क में हैं। अजीत पवार गुट के कुछ नगरसेवकों ने हाल ही में शरद पवार से मुलाकात की। ऐसे में चर्चा है कि अजीत पवार के गढ़ (पिंपरी-चिंचवड़) मनपा में भगदड़ मचने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा विधायक अन्ना बनसोडे ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि भोसरी के विधायक और आपके मित्र विलास लांडे अपने कुछ समर्थकों के साथ शरद पवार की पाटई के नेताओं से मिले। पिंपरी, चिंचवड़ और भोसरी के कुछ नगरसेवक शरद पवार की पार्टी एनसीपी के संपर्क में हैं। दावे किए जा रहे हैं कि कई अधिकारी एनसीपी के शरद पवार गुट के दरवाजे खटखटा रहे हैं। क्या ऐसी स्थिति में उस एनसीपी (शरदचंद्र पवार) से किसी ने आपसे संपर्क किया है?

अन्य समाचार