मुख्यपृष्ठखेलधूल चाटते नजर आए भारत के धुरंधर! ...पहले ही मैच में जिम्बाव्वे...

धूल चाटते नजर आए भारत के धुरंधर! …पहले ही मैच में जिम्बाव्वे से करारी हार

टी-२० विश्वकप के जीत की खुमारी भारतीय लोगों के सिर से अभी तक उतर नहीं पाई है। उधर जिम्बाब्वे दौरे पर गए भारत के धुरंधरों को जिम्बाव्वे ने धूल चटाई है। जी हां, वही जिम्बाब्वे की टीम जो विश्वकप में क्वॉलिफाई भी नहीं कर पाई थी। बता दें कि कल जिम्बाब्वे और इंडिया के बीच मैच खेला गया। मेजबान टीम ने ५ मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को १३ रनों से अपने नाम किया। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ११६ रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। इस साल टी-२० इंटरनेशनल में भारत की यह पहली हार है। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे ने ९ विकेट पर ११५ रन बनाए थे। भारतीय पारी १०२ रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला पहले ही ओवर में शुरू हो गया। अभिषेक शर्मा बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर उतरे ऋतुराज गायकवाड़ भी सिर्फ ७ रन ही बना सके। रियान पराग के बल्ले से २ रन निकले तो रिंकू सिंह का खाता नहीं खुला। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर अंत तक लड़ते रहे। ६१ रन पर ७ विकेट गिरने के बाद आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर के बीच २३ रनों की साझेदारी हुई। आवेश १६ रन बनाकर आउट हुए तो सुंदर अकेले पड़ गए। आखिरी तीन ओवर में भारत को ३० रनों की जरूरत थी। १८वें ओवर में १२ रन बने। सुंदर सामने ११वें नंबर का बल्लेबाज होने की वजह से सिंगल भी नहीं ले सकते थे। १९वें ओवर में मुजरबानी ने सिर्फ २ रन दिए। आखिरी ओवर की ५वीं गेंद पर सुंदर २७ रन बनाकर आउट हो गए।

अन्य समाचार