सामना संवाददाता / ठाणे
मुंबई से सटे ठाणे में मनपा के पांच अधिकारियों के खिलाफ अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने यह जानकारी दी। इस बारे में निरीक्षक विजय कावले ने बताया कि एसीबी की ठाणे इकाई ने ठाणे मनपा के पांच कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम और अन्य अधिनियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारियों ने धन लाभ के लिए व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाने की नीयत से कथित तौर पर जालसाजी कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उन्हें अदालत में पेश किया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों में ठाणे मनपा के उपायुक्त मनीष जोशी, कलवा वार्ड समिति के वॉर्ड अधिकारी सुरेश शिवलाल राजपूत, कनिष्ठ अभियंता रवींद्र दत्तात्रेय कसार, मुख्य प्रशासनिक कार्यालय अधिकारी बालू हनुमंत पिचाड़, उथलसर वार्ड समिति के तत्कालीन कर्मचारी गगन सिंह दान सिंह थापा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।