मुख्यपृष्ठखेललिटिल मास्टर की बड़ी डिमांड, राहुल द्रविड़ को मिले भारतरत्न!

लिटिल मास्टर की बड़ी डिमांड, राहुल द्रविड़ को मिले भारतरत्न!

२०२२ में राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के साथ ही सब कुछ बदल गया। द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर ऐसे खिलाड़ियों को चुना, जो आक्रामक अंदाज में खेलें और भारत को ट्रॉफी जिता सकें। इसका नतीजा हुआ कि भारत के पास अब टी-२० वर्ल्डकप का खिताब है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अब द्रविड़ के योगदान को देखते हुए उनके लिए देश के सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न की मांग की है। हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक अलग और बड़ी वजह बताई है। सुनील गावस्कर का नाम भारत के महान खिलाड़ियों में शामिल है। हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की लीडरशिप में भारत के प्रदर्शन और वर्ल्डकप ट्रॉफी से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि सरकार के लिए राहुल द्रविड़ को भारतरत्न देने के लिए यह सही समय है। गावस्कर ने टी-२० वर्ल्डकप से भी हटकर कुछ कारण बताए हैं। उनके मुताबिक, द्रविड़ ने इस जीत में तो मदद की ही है, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनका इससे भी बड़ा योगदान है। उन्होंने एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर टीम इंडिया को बहुत कुछ दिया है। द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में जहां नए खिलाड़यों को तैयार किया, वहीं उन्होंने खेलते हुए टीम को कई मुश्किल मैच जिताए। कप्तान के तौर पर उन्होंने विदेशी सरजमीं पर तब सीरीज जीती, जब एक मैच जीतना भी मुश्किल होता था।

अन्य समाचार