मुख्यपृष्ठखेलमेरा दुख किसी ने नहीं समझा

मेरा दुख किसी ने नहीं समझा

भारतीय टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने पहली बार टीम से बाहर होने और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट गंवाने के बाद इस पर बात की है। ईशान किशन ने मानसिक थकान के कारण पिछले साल दिसंबर में भारत के साउथ अप्रâीका दौरे से ब्रेक मांगा था और तब से टीम में वापसी नहीं की है। हालांकि, उन्होंने आईपीएल २०२४ में मुंबई इंडियंस के साथ खेला, लेकिन उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं चुना गया। हाल ही में ईशान किशन ने भारतीय टीम से बाहर होने और केंद्रीय अनुबंध में अनदेखी पर खुलकर बात की। भारतीय टीम से बाहर किए जाने और केंद्रीय अनुबंध में अनदेखी के बारे में पूछे जाने पर ईशान ने कहा, `मैं किसी भी बात से दुखी नहीं होना चाहता। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा।’ ईशान किशन ने कहा, यह निराशाजनक था। आज मैं यह नहीं कहना चाहता कि सब कुछ ठीक था। यह मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। आप बहुत कुछ झेलते हैं। मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या होगा, क्यों हो गया, मेरे साथ क्यों? ये सब चीजें तब हुईं जब मैं प्रदर्शन कर रहा था। मुझे सफर से थकान महसूस हुई। इसका मतलब था कि कुछ गड़बड़ है, मैं अच्छा या ठीक महसूस नहीं कर रहा था और इसलिए मैंने ब्रेक लेने का पैâसला किया। हालांकि, दुख की बात है कि मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी ने भी इसे नहीं समझा।

अन्य समाचार