मुख्यपृष्ठनए समाचारशेयर बाजार के खेल पर सीजेआई ने किया आगाह, हर कोई अपना...

शेयर बाजार के खेल पर सीजेआई ने किया आगाह, हर कोई अपना ‘संतुलन व धैर्य’ बनाए रखे! ऑल टाइम हाई ८० हजार का आंकड़ा छू चुका है सेंसेक्स

सामना संवाददाता / मुंबई
दुनिया भर के बाजारों में कमजोरी के बावजूद हिंदुस्थान का शेयर बाजार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। एक दिन पहले ही सेंसेक्‍स ने ८० हजार के जादुई आंकड़े को पार किया। इस तेजी के बीच हिंदुस्थान ही नहीं दुनिया भर के निवेशक जमकर पैसा बना रहे हैं। ऐसे में सेजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने बाजार नियामक सेबी और सिक्‍योरिटी अपीलेट ट्रिब्‍यूनल को इन सब चीजों के बीच सावधानी बरतने की सलाह दी। सीजेआई ने अधिक न्यायाधिकरण पीठों की भी वकालत की ताकि इनकी ‘स्थिर नींव’ सुनिश्चित की जा सके। सीजेआई चंद्रचूड़ ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान नए सैट (ट्रिब्यूनल) परिसर का उद्घाटन करते हुए अधिकारियों से सैट की नई पीठें खोलने पर विचार करने का आग्रह किया, क्योंकि अधिक मात्रा में लेन-देन और नए नियमों के कारण कार्यभार बढ़ गया है।

 

अन्य समाचार