मुख्यपृष्ठखेलशुभमन का सिरदर्द

शुभमन का सिरदर्द

टी२० वर्ल्ड कप जितानेवाले कप्तान रोहित शर्मा टीम में जल्दी-जल्दी बदलाव पसंद नहीं करते हैं, लेकिन शुभमन गिल के पास यह विकल्प नहीं है। टीम इंडिया के युवा कप्तान गिल २ मैच के बाद ही प्लेइंग इलेवन में बदलाव के लिए मजबूर हो गए हैं। वह भी उस प्लेइंग इलेवन में, जिसने १०० रन की जीत दर्ज की है। पूरी संभावना है कि शुभगन गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी२० मैच में इस विजेता टीम से कम से कम २ या ३ खिलाड़ी बाहर करने होंगे। भारतीय कप्तान शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में बदलाव का यह सिरदर्द संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के जिम्बाब्वे पहुंचने के बाद मिला है। ये तीनों खिलाड़ी टी२० वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। तीनों वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहले स्वदेश लौटे। भारत में स्वागत समारोह के बाद अब तीनों जिम्बाब्वे पहुंच गए हैं। भारत ने ७ जुलाई को जब जिम्बाब्वे को १०० रन से हराया तब संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे वहीं मौजूद थे। हालांकि, यह पहले से तय था कि ये तीनों सीरीज का दूसरा मैच नहीं खेलेंगे। इन तीनों को तीसरे टी२० मैच से ही खेलना है। इसका मतलब है कि कप्तान शुभमन गिल को या तो अब अपनी विजेता टीम से कम से कम तीन खिलाड़ियों को बाहर करना होगा या फिर इन ‘वर्ल्ड चैंपियन’ खिलाड़ियों को बेंच पर बैठाना होगा।

अन्य समाचार