मुख्यपृष्ठनए समाचारविधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की अस्मिता बचाने के लिए फिर देना होगा...

विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की अस्मिता बचाने के लिए फिर देना होगा गद्दारों को जवाब!-उद्धव ठाकरे का आह्वान

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में जनता ने हमारा साथ दिया और महाराष्ट्र को नुकसान पहुंचाने वालों को सबक सिखाया है। लेकिन अब अगली लड़ाई विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की अस्मिता को बचाने की है। इसके लिए जनता को एक बार फिर गद्दारों को जवाब देना होगा। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल महाराष्ट्र की जनता से यह आह्वान किया है।
कल शिवसेनापक्षप्रमुख ने ‘मातेश्री’ में वसंत मोरे को शिवबंधन बांधकर शिवसेना में उनका स्वागत किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, पुणे जिला संपर्कप्रमुख विधायक सचिन अहीर भी उपस्थित थे। इनकी उपस्थिति में वसंत मोरे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में घर वापसी की। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि अन्य दलों में जाकर वसंत मोरे को अलग अनुभव मिला है और अब ये अधिक परिपक्व होकर घर लौटे हैं इसलिए अब इन पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पुणे में पार्टी को बढ़ाने की आप जिम्मेदारी लें। मैं यथाशीघ्र पुणे में सभा लूंगा। उस समय शहर के सभी शिवसैनिकों को बुलाओ। मुझे सबसे मिलना है। अब आप सभी के सहयोग से पुणे में शिवसेना कई कदम आगे बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुणे को क्रांतिकारियों, विचारकों और विद्वानों का घर कहा जाता है इसलिए अब सत्ता परिवर्तन का केंद्र पुणे होना चाहिए। सत्ता परिवर्तन की शुरुआत पुणे से होनी चाहिए। पुणे में एक समय था, जब शिवसेना के पांच विधायक थे। मैं उस समय को वापस लाना चाहता हूं। पुणे को फिर से पूरी तरह से शिवसेना और भगवामय बनाना है।

अन्य समाचार