मुख्यपृष्ठनए समाचारकोहली के करियर पर ‘गंभीर’ ग्रहण! ...गौतम टीम इंडिया के नए कोच...

कोहली के करियर पर ‘गंभीर’ ग्रहण! …गौतम टीम इंडिया के नए कोच नियुक्त

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
पूर्व भारतीय सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर को कल टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्‍त किया गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। मगर इसके साथ ही टीम इंडिया के किंग बैट्समैन विराट कोहली के करियर पर ‘गंभीर’ ग्रहण लग गया है। वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के बाद कोहली ने भले ही टी२० क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, मगर टेस्ट व वन डे क्रिकेट में अभी वे खेल रहे हैं।
बता दें कि गंभीर ने अब राहुल द्रविड़ की जगह ले ली है। कोहली और गंभीर के बीच विवाद पुराना है। वे दोनों एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते हैं। गंभीर का कोच बनना वर्ल्ड कप के पहले ही तय हो गया था। माना जा रहा है कि संभवत: इसी कारण कोहली ने टी२० से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। चर्चा है कि उन्हें शायद इस बात की आशंका थी कि टी२० में गंभीर उन्हें परेशान कर सकते हैं। मगर अब गंभीर तीनों फॉर्मेट के कोच बने हैं तो टेस्ट और वन डे में कोहली का खेल प्रभावित हो सकता है। वर्ल्ड कप के फाइनल में कोहली ऐन वक्त पर अपने फॉर्म में लौटे थे और शानदार पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। गंभीर दिल्ली के हैं और जय शाह के साथ उनकी पुरानी ट्यूनिंग बताई जाती है। लोगों का कहना है कि राहुल द्रविड ने जिस तरह से टीम को एकजुट करके उनमें जान फूंकी है, उसे देखते हुए उन्हें रिपीट किया जाना चाहिए था।

अन्य समाचार