एक जमाना था जब सितारे अपनी बीमारी को छिपाते थे। शो बिजनेस होने के कारण शायद सितारों को लगता था कि शायद ऐसी खबर उनके ग्लैमर में पैबंद जैसा लगेगा। पर अब बात दूसरी है। अब तो नायिकाएं अपना बेबी बंप बड़े शौक से दिखाती हैं। खैर, हम यहां बात ‘इमली’ व ‘काव्या’ टीवी सीरियल फेम ऐक्ट्रेस सुंबुल तौकीर की कर रहे हैं। उन्हें टाइफाइड हो गया है और इसके बावजूद वह ‘काव्या’ की शूटिंग करते हुए दिख रही हैं। सुंबुल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सेट पर ‘काव्या’ के लुक में ग्लूकोज ड्रिप के साथ नजर आ रही हैं। सुंबुल ने लिखा, ‘डियर टाइफाइड, भाग जाओ।’ वैसे काफी लोग कन्फ्यूज हैं कि कहीं यह शो का हिस्सा तो नहीं है।