मुख्यपृष्ठनए समाचारमिहिर शाह है खूनी राक्षस! ... उसे ‘फास्ट ट्रैक’ पर सजा दीजिए...

मिहिर शाह है खूनी राक्षस! … उसे ‘फास्ट ट्रैक’ पर सजा दीजिए -गरजे आदित्य ठाकरे

सामना संवाददाता / मुंबई
वरली के ‘हिट एंड रन’ मामले में आरोपी मिहिर शाह ने नखवा की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी थी। इसके बाद कावेरी कार के बंपर और पहिए के बीच फंस गई, जिसे निर्दयतापूर्वक घसीटते हुए वह दो किमी दूर तक ले गया। घायल नखवा दंपति की ओर से कार रोकने का आग्रह किया जाता रहा, लेकिन उसने कार नहीं रोकी। इतना ही नहीं, पहिए में फंसी कावेरी को बाहर निकालने के बाद वह उन्हें कुचलते हुए भाग खड़ा हुआ। नरक से आए राक्षस भी इस तरह का भयानक कृत्य नहीं करेंगे। इस तरह की नाराजगी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने जाहिर करते हुए कहा कि सामान्य अपराधी होता तो उसे जेल में डालकर सजा होती। इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने कहा कि मिहिर शाह एक खूनी राक्षस है। उसे फास्ट ट्रैक पर सजा दीजिए। मैं तो कहूंगा मिहिर शाह को कोलीवाड़ा में बीच चौराहे पर छोड़ दीजिए।
आदित्य ठाकरे ने कल नखवा परिवार के वरली स्थित निवास स्थान पर जाकर सांत्वना दी। इस बीच उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसी भी हालत में नखवा परिवार को न्याय दिला करके ही रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम नखवा परिवार के साथ हैं। इस दौरान उनके साथ विधायक असलम शेख, पूर्व उपमहापौर हेमांगी वरलीrकर आदि उपस्थित थे। इस बीच मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वरली की घटना दिल दहला देने वाली है। उन्होंने कहा कि यदि राक्षस मिहिर रुका होता तो यह दुर्घटना टल गई होती। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उसकी इस राक्षसी प्रवृत्ति के कारण अकारण ही एक जान चली गई। इसका गुस्सा और घर के सदस्य के जाने का दुख नखवा परिवार की आंखों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। मिहिर एक राक्षस है। सीसीटीवी पूरा है, इंटेलिजेंस है फिर आरोपी को गिरफ्तार करने में ६० घंटे क्यों लगे? इस तरह का सवाल भी आदित्य ठाकरे ने खड़ा किया। उन्होंने पूछा कि अगली कार्रवाई कब करेंगे? बार पर कार्रवाई करनेवाला प्रशासन क्या राजेश शाह के घर पर बुलडोजर चलाएगा?

 

अन्य समाचार