मुख्यपृष्ठनए समाचारश्री काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचा बिग बी का कुटुंब

श्री काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचा बिग बी का कुटुंब

 मां जया बच्चन व बहन श्वेता नंदा के अभिषेक बच्चन ने विधि-विधान से किया बाबा का दर्शन पूजन

उमेश गुप्ता / वाराणसी

अभिनेता अभिषेक बच्चन गुरुवार को अपनी मां जया बच्चन व बहन श्वेता नंदा के साथ वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में विधि-विधान से दर्शन पूजन किया। साथ ही बाबा से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

अभिषेक, उनकी मां जया व बहन श्वेता ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में भ्रमण कर यहां की भव्यता देखी। जिसे देखकर तीनों लोग मंत्रममुग्ध हुए व अगली बार पुन: काशी आने की कामना की। उनके साथ काशी के ज्योतिषाचार्य चंद्रमौली उपाध्याय भी मौजूद रहे।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने उन्हें रुद्राक्ष और प्रसाद दिया। सभी ने उनका हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद सभी लोग संकटमोचन मंदिर के लिए रवाना हो गये। अभिषेक बच्च्चन इससे पहले भोला फिल्म की शूटिंग के लिए वर्ष 2022 में वाराणसी आये थे। तब भी उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया था।

अन्य समाचार