हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘महाराज’ फिल्म की काफी तारीफ हुई है। इस फिल्म में नजर आई अभिनेत्री शालिनी पांडे ने भी अच्छी वाहवाही बटोरी है। बता दें कि शालिनी ने साउथ की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ में काम किया था, जिसकी हिंदी रीमेक कबीर सिंह हिंदी में बनी थी। मगर शालिनी को इस फिल्म के लिए वैसी तारीफ नहीं मिली जैसी कियारा आडवाणी को हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ में मिली थी। उन्होंने खुलासा किया कि ‘अर्जुन रेड्डी’ के बाद उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। असल में वे नई थीं और सेट पर हर किसी ने उनकी बॉडी के शेप-साइज को लेकर टिप्पणी की थी। अब नए होने पर इतना तो हर किसी को झेलना पड़ता है।