फिल्म `पुष्पा’ का ‘ऊ अंटावा’ आयटम सॉन्ग तो आपको याद ही होगा न…! उस गाने ने खूब सुुर्खियां बटोरी थीं। इसके साथ ही सामंथा रुथ प्रभु के ठुमकों की भी खूब चर्चा हुई थी। यह गाना मानो फिल्म की जान ही था। अब, जब पुष्पा २ को लेकर पूरा माहौल सेट हो गया, तो ऐसे में आयटम सॉन्ग को लेकर भी चर्चा जोर-शोर से चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इसके आयटम सॉन्ग के लिए जाह्नवी कपूर को कास्ट करना चाहते हैं लेकिन मामला अभी तक पैसों को लेकर अटका पड़ा है। हाल ही में आई रिपोर्ट से पता लगा कि मेकर्स ने गाने के लिए जाह्नवी से बात की है। एक्ट्रेस ने इस स्पेशल गाने के लिए ४ करोड़ रुपए की हाई डिमांड की है। फिलहाल मेकर्स गाने के लिए बजट और एक्ट्रेस की फीस पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, जाह्नवी से पहले श्री लीला और तृप्ति डिमरी के नामों पर विचार किया गया था, लेकिन मेकर्स जाह्नवी कपूर को ही लेना चाहते हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने भी मानो ठान ही ली है कि अगर ४ करोड़ नहीं मिले तो `ऊ अंटावा’ नहीं होगा…!