न..न.. कैटरीना कैफ को हम कलेशी नहीं कह रहे हैं। बल्कि ये राय तो उनके पतिदेव विकी कौशल की है। हालांकि, विकी ने कैट को खुलेतौर पर कलेशी नहीं कहा है लेकिन इशारों ही इशारों में अपने दिल की बात कह दी। दरअसल, हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वैâटरीना अपने कपड़े रखने के लिए काफी स्पेस लेती हैं और मेरे कपड़ों के लिए वॉरड्रोब ही नहीं है। मेरे कपड़े रखने के लिए तो सिर्फ एक ड्रॉर है। विकी ने बताया कि कैटरीना के पास पूरा वॉरड्रोब है और उनके पास कपड़े रखने के लिए सिर्फ ड्रॉअ। यही वजह है कि वॉरड्रोब को लेकर मैं कभी भी घर पर कलेश नहीं करता। हालांकि, इस मौके पर विकी ने कैट की खूब तारीफ भी की और कहा, `बुरे वक्त में वो मेरे साथ हमेशा खड़ी रहती है। हम एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जो कहना है कहते रहते हैं। जो भी हो हम साथ हैं। इस उतार-चढ़ाव में हम एक-दूसरे के साथ हैं। कैटरीना की तारीफ करते हुए विकी बोले, उन्होंने मुझमें और मेरी जिंदगी में जो चीजें ऐड की हैं।’