मुख्यपृष्ठखेलयूसुफ पर बरसे इरफान!

यूसुफ पर बरसे इरफान!

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स २०२४ में इंडिया लीजेंड्स की तरफ से यूसुफ पठान और इरफान पठान भी खेल रहे हैं। लेकिन खेल के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब दोनों क्रीज पर ही भिड़ गए। यह भिडंत इंडिया लीजेंड्स और साउथ अप्रâीका लीजेंड्स के मैच में देखने को मिली। साउथ अप्रâीका लीजेंड्स के खिलाफ २११ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ७७ के स्कोर तक आधी टीम पैवेलियन लौट गई थी। इसके बाद पूर्व दो स्टार ऑलराउंडर्स इरफान पठान और यूसुफ पठान ने मोर्चा संभाला। इरफान तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन यूसुफ की गलती की वजह से वे रन आउट हो गए। इसके बाद इरफान बीच मैदान पर ही बड़े भाई पर बरस पड़े। हालांकि, मैच के बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें इरफान बड़े भाई का माथा चूमते नजर आ रहे हैं।

अन्य समाचार