मुख्यपृष्ठनए समाचारलोकल की लेट-लतीफी से मुंबईकर परेशान...रेल की पटरी टूटी, सीएसएमटी पर छत...

लोकल की लेट-लतीफी से मुंबईकर परेशान…रेल की पटरी टूटी, सीएसएमटी पर छत का एक हिस्सा गिरा!

– कल सेंट्रल और हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक

राजेश जायसवाल / मुंबई

मुंबईकरों के लिए जरूरी खबर है। कल सेंट्रल रेलवे और हार्बर रेलवे रूट पर मेगा ब्लॉक रहेगा। उपनगरीय रेलवे लाइन पर पटरियों की मरम्मत और सिग्नल प्रणाली में कुछ तकनीकी कार्य करने के लिए रविवार को दोनों लाइनों पर मेगाब्लॉक लिया गया है। सेंट्रल रेलवे लाइन पर ठाणे-दिवा ५वीं ६वीं लाइन, जबकि हार्बर रेलवे लाइन पर कुर्ला से वाशी अप और डाउन लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस मेगाब्लॉक से मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के शेड्यूल पर भी असर पड़ने की संभावना है।
सेंट्रल रेलवे लाइन पर ठाणे से दिवा तक पांचवें और छठे रूट पर सुबह १०.५० बजे से दोपहर 3.२० बजे तक मेगाब्लॉक रहेगा। इस दौरान ठाणे से कल्याण स्टेशनों तक डाउन फास्ट-अप फास्ट लोकल को सीएसएमटी से डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा। वे अपने निर्धारित स्टॉप के अलावा कलवा, मुंब्रा और दिवा स्टेशनों पर रुकेंगी। कल्याण से अप फास्ट लोकल सेवाओं को कल्याण से ठाणे स्टेशनों के बीच अप स्लो रूट पर डायवर्ट किया जाएगा। वे अपने निर्धारित स्टॉप के अलावा दिवा, मुंब्रा और कलवा स्टेशनों पर रुकेंगी, जबकि मुंबई की ओर आने वाली अप मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को कल्याण और ठाणे स्टेशनों के बीच अप एक्सप्रेस की ओर मोड़ दिया जाएगा और गंतव्य पर १५ से २० मिनट की देरी से पहुंचेगी।
कुर्ला-वाशी अप और डाउन हार्बर मार्ग पर सुबह १० बजे से शाम ४.१० बजे तक मेगाब्लॉक रहेगा। ब्लॉक अवधि के दौरान पनवेल, बेलापुर, वाशी से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई तक डाउन हार्बर मार्ग पर सेवाएं बंद रहेंगी, जबकि सीएसएमटी से पनवेल, बेलापुर, वाशी तक अप हार्बर मार्ग पर सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान सीएसएमटी से कुर्ला और पनवेल से वाशी के बीच एक विशेष उपनगरीय स्थानीय सेवा चलेगी। हार्बर मार्ग पर यात्रा करने वाले मध्य रेलवे लाइन के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं।
वेस्टर्न रेलवे लाइन पर मुंबई सेंट्रल से माहिम अप और डाउन एक्सप्रेस लाइन पर दोपहर १२.१५ से सुबह ४.१५ बजे तक मेगाब्लॉक रहेगा। इस ब्लॉक के दौरान अप-डाउन रूट पर सभी तेज लोकल सेवाएं सांताक्रूज और चर्चगेट रेलवे स्टेशन के बीच धीमे रूट पर संचालित की जाएंगी। खास बात यह है कि रविवार को पश्चिम रेलवे रूट पर कोई मेगाब्लॉक नहीं रहेगा।

परेशानी से यात्रियों का फूटा गुस्सा
बता दें कि मुंबई में हो रही लगातार बारिश के कारण लोकल ट्रेने १५ से २० मिनट की देरी से चल रही हैं, जिसे लेकर मुंबईकरों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। लोकल की लेट-लतीफी के चलते करीब सभी लाइनों के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ट्रेन के इंतजार में काम पर जाने वाले यात्रियों को भी देरी व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने की अपील की है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि मुंबई समेत उपनगरों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। यह भी सलाह दी गई है कि मुंबईवासी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।

रेल की पटरी टूटी, छत का एक हिस्सा गिरा!
शनिवार को माटुंगा के पास रेल की पटरी टूट गई, जिसके कारण इस लाइन पर ४० मिनट तक व्यवधान बना रहा। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की छत का एक छोटा हिस्सा टूटकर प्लेटफॉर्म ६ और ७ के बीच गिर पड़ा। गनीमत यह रहा कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। इसके चलते सीएसएमटी जाने वाली ट्रेनें २० से २५ मिनट देरी से चलीं। पश्चिम रेलवे की सेवाएं बिना किसी व्यवधान के १० मिनट की देरी चल रही थीं।

अन्य समाचार