मुख्यपृष्ठग्लैमरसलमान के शेड्यूल से कोई शिकायत नहीं

सलमान के शेड्यूल से कोई शिकायत नहीं

बॉलीवुड में कई सितारे अक्सर सेट पर लेट आने के लिए बदनाम हैं। उनमें से एक नाम अभिनेता सलमान खान का भी है। क्या मजाल जो वे वक्त पर सेट पर आ जाएं। मगर एक समय उनके पड़ोसी रहे ‘सीरीयल किसर’ इमरान खान को इसमें कोई खास बात नहीं लगती। हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या सलमान खान सेट पर हमेशा लेट आते हैं?’ तो इमरान का जवाब था, ‘मैं कहूंगा कि सलमान का अपना शेड्यूल है और वे उसी के मुताबिक चलते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम दोस्त नहीं हैं लेकिन हम दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। वे मुझसे बहुत सीनियर हैं। बांद्रा में हम पड़ोसी रह चुके हैं।’

अन्य समाचार