मुख्यपृष्ठखेलबूम-बूम अफरीदी की निकली हेकड़ी

बूम-बूम अफरीदी की निकली हेकड़ी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स २०२४ के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को जीत जरूर मिल गई, लेकिन यह मैच बूम-बूम अफरीदी यानी शाहिद अफरीदी के लिए किसी बुरे सपने का जैसा साबित हुआ।  मैच के दौरान टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की जमकर धुनाई हुई। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में महज २ ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच २० की इकोनॉमी से ४० रन लुटा दिए। इस दौरान उन्हें कोई सफलता भी हाथ नहीं लगी। बता दें कि  १२ जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच नॉर्थम्प्टन में यह मैच खेला गया था। अफरीदी के पहले ही ओवर में कुटाई के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने उन्हें गेंदबाजी मोर्चे से कुछ देर के लिए दूर रखा। हालांकि, जब वह दोबारा गेंद डालने आए तो उनकी फिर से धुनाई हुई।

अन्य समाचार