जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी के बाद अब साउथ अप्रâीका के पूर्व खिलाड़ी और पाकिस्तान के पूर्व कोच मोर्ने मोर्कल भी टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बनने की रेस में शामिल हो गए हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि मोर्कल भारत के बॉलिंग कोच बने। रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मोर्कल को बॉलिंग कोच के पद के लिए विचार करने का रिक्वेस्ट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मोर्कल के साथ कुछ चर्चा हुई है। गंभीर और मोर्कल ने लखनऊ सुपर जायंट्स में एक साथ काम किया है। गंभीर २ साल तक लखनऊ के मेंटॉर रहे हैं, जबकि मोर्कल अब भी बॉलिंग कोच हैं। बता दें कि मोर्ने मोर्कल ने २००६ से २०१८ के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने ८६ टेस्ट, ११७ वनडे और ४४ टी२० इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मोर्केल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप २०२३ में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। मोर्केल पिछले जून में छह महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर टीम से जुड़े थे और कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।