मुख्यपृष्ठनए समाचारकेजरीवाल के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़ कोमा में जाने का...

केजरीवाल के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़ कोमा में जाने का खतरा … संजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक प्रेस कॉन्प्रâेंस में संजय सिंह ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल जेल में हैं, तब से पांच बार ऐसा हुआ है कि जब रात में उनका शुगर काफी कम हुआ है। इस दौरान उनका शुगर लेवल ५० से भी कम हो गया।
उन्होंने कहा कि शुगर लेवल के ऊपर जाने पर तो उसे कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन नीचे जाने पर काफी मुश्किल हो जाता है। सिंह ने कहा कि रात में सोते समय केजरीवाल का शुगर लेवल ५० से नीचे गया है और ऐसे में वह कोमा में भी जा सकते हैं। संजय सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में हम लोगों ने आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की हालत को देखा है। जब आतिशी का शुगर लेवल ४१ पर पहुंच गया तो डॉक्टरों ने कहा कि वह कोमा में जा सकती हैं, इसलिए उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना जरूरी है। संजय सिंह ने कहा कि ये सब क्यों किया जा रहा है और किस वक्त में किया जा रहा है। आपको याद होगा कि जैसे ही ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी, बगैर ऑर्डर कॉपी के ईडी हाई कोर्ट पहुंच गई। उसने कोर्ट से जमानत पर स्टे ले लिया। सिंह ने कहा कि यह भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में पहली और एकमात्र घटना है। कानून को, नियमों को और प्रक्रियाओं को ताक पर रखकर केजरीवाल के लिए स्टे लिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधीन आने वाली ईडी के द्वारा ऐसा किया गया। जब हम लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल जाएगी तो सीबीआई का झूठा और मनगढ़ंत केस अरविंद केजरीवाल पर डाल दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया कि उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा सके।
-संजय सिंह, सांसद

अन्य समाचार