मुख्यपृष्ठग्लैमरऋचा को होता है हलचल का एहसास

ऋचा को होता है हलचल का एहसास

मां बनना हर स्त्री का सपना होता है। इस दौरान कई तरह के अनुभव और एहसास उसे होते हैं। पर इन्हें व्यक्त कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने इन एहसासों को बड़ी खूबसूरती से व्यक्त करती हैं। अब उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने प्रसव के इंतजार के बारे में अपनी भावनाओं को कुछ यूं व्यक्त किया है, ‘मुझे किक व हल्की-सी हलचल का एहसास होता है।’ ऋचा ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि कोई सुन रहा है…एक कली के खिलने का इंतजार है। आजा यार।’

अन्य समाचार