मुख्यपृष्ठनए समाचारकीचड़ में लोटने लगे नेता जी!.. विधानसभा उपचुनाव में मिली हार से...

कीचड़ में लोटने लगे नेता जी!.. विधानसभा उपचुनाव में मिली हार से थे दुखी

देश में ७ राज्यों के १३ विधानसभा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। जीते हुए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जश्न मना रहे हैं। सभी लोग नाच-गाने में व्यस्त है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं। वैसे इस उपचुनाव में एक ऐसे भी नेता जी दिखे, जो हारने के बाद कीचड़ में लोटने लगे। नेता जी की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि सफेदपोश नेता जी गले में नोट की माला और तख्ती लटकाए हुए हैं और सिर पर दूल्हों वाली टोपी पहने हुए हैं। वीडियो में नेता जी तमाम लोगों के सामने ही कीचड़ में बैठ गए। पहले तो उन्होंने नाले के पानी को चुल्लू में लिया और उसे खुद के शरीर पर छिड़क दिया, फिर नेता जी आराम से उस कीचड़ में लोट गए और उसी में अठखेलियां करने लगे।
बता दें कि कीचड़ में लोटने वाले नेता जी का नाम नीतू शतरन वाला है। नीतू शतरन जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे और इस चुनाव में उन्हें सिर्फ २३६ वोट मिले, जबकि यहां से जीत दर्ज करने वाले `आप’ के प्रत्याशी मोहिंदर भगत को ३७ हजार से भी ज्यादा वोट मिले। वहीं इस सीट से लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को १७,९२१ वोट मिलें। मात्र २३६ वोट मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नीतू शतरन वाला नाले में लेटे हुए दिखाई दिए। जिसके बाद इनकी चर्चा हर तरफ होने लगी।

अन्य समाचार