-विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस का बड़ा दावा
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
देश के सात राज्यों की १३ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम शनिवार यानी १३ जुलाई को आया। इस उपचुनाव में ये बात तो साफ हो गई है कि भाजपा का सियासी ग्राफ निरंतर नीचे गिरता जा रहा है। अब जनमानस में ये बात घर कर गई है कि भाजपा की सभी गारंटी झूठी हैं। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा, `भारतीय जनता पार्टी’ का सियासी ग्राफ लगातार गिर रहा है। यही हाल रहा तो बीजेपी बहुत जल्द आईसीयू में चली जाएगी।
दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के मुताबिक, `लोकसभा चुनाव के ठीक बाद हमने चार से पांच राज्यों में १२ से १३ सीटें जीती हैं। इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी का ग्राफ गिर रहा है। अगर लोकसभा चुनाव छह से आठ महीने बाद होते तो बीजेपी १२० से ज्यादा सीटें नहीं जीत पातीं। उन्होंने आगे कहा, `पहली बार एनडीए गठबंधन की पार्टियां अपने-अपने राज्यों में बीजेपी से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। बीजेपी पूरी तरह से उन पर भरोसा कर रही है। बीजेपी के कई अंग फेल हो गए हैं। कई राज्यों में यह फेल हो रहा है। सत्ताधारी बीजेपी जल्द ही आईसीयू में पहुंच जाएगी। बता दें कि सात राज्यों में १३ विधानसभा सीटों पर संपन्न उपचुनाव का एक दिन पहले परिणाम आ गया। उपचुनाव परिणाम बीजेपी के लिए निराशाजनक रहे। १३ में से चार सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत हासिल करने में कामयाब रहे।