मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : स्पेन का दिन

क्लीन बोल्ड : स्पेन का दिन

अमिताभ श्रीवास्तव

कोई-कोई ऐसा दिन होता है, जिसमें सारे ग्रह नक्षत्र एक सीध में होते हैं और सफलताएं हर कोने से प्राप्त होती रहती है। ऐसा ही एक दिन स्पेन के नाम हुआ। एक तरफ स्पेन की फुटबॉल टीम ने यूरो कप जीता तो दूसरी तरफ उसके टेनिस खिलाड़ी ने महान जेकोविच को हराकर विंबल्डन जैसा ऐतिहासिक ग्रेण्ड स्लैम अपने नाम किया वो भी लगातार दूसरी बार। यूरो कप २०२४ के फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को २-१ से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। यह चौथी बार है जब स्पेन ने यूरो कप का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। फाइनल के पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पार्इं। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही निको विलियम्स ने गोल कर स्पेन को बढ़त दिला दी। कोल पामर के गोल के जरिए इंग्लैंड ने मैच को बराबरी पर कर लिया। लेकिन मैच खत्म होने से ४ मिनट पहले ओयारजबाल ने गोल कर स्पेन को रिकॉर्ड चौथी बार यूरो चैंपियन बना दिया। उधर कार्लोस अल्कराज ने महान खिलाड़ियों में से एक नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों हराकर विबंलडन २०२४ का खिताब अपनी झोली में डाल लिया। २१ साल के अल्कराज का कुल मिलाकर चौथा ग्रैंडस्लैम और लगातार दूसरा विंबलडन खिताब रहा।
तौबा-तौबा
पाकिस्तान को चारों खाने चित करने के बाद इंडिया लीजेन्ड के कप्तान युवराज सिंह के साथ हरभजन सिंह, सुरेश रैना ने जो डांस किया है उसे देखकर लोग हंसे बिना नहीं रह सकते। कई लोगों ने इस डांस को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं तो विश्व को यह संकेत भी दिया है कि हम वैâसे भी हों, क्रिकेट में सबको धूल चटा ही देंगे। जी हां, विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स २०२४ के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हराने के बाद पूर्व हिंदुस्थानी क्रिकेटरों के मशहूर तौबा तौबा गीत पर फनी डांस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरभजन ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें युवराज, खुद हरभजन और रैना अजीब डांस करते नजर आते हैं। हरभजन ने वीडियो के साथ वैâप्शन में लिखा, `बॉडी की तौबा तौबा हो गई। इन १५ दिनों के दौरान लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट में। बॉडी का हर हिस्सा दुख रहा है। विकी कौशल और करण औजला जैसे भाइयों से हमारा सीधा कंपीटिशन। तौबा तौबा का हमारा वर्जन देखो।’
कोपा का कप
कल सुबह फुटबॉल के दीवानों के लिए एक बार फिर खुशनुमा सुबह थी। कोपा अमेरिका कप का फाइनल था, अर्जेन्टीना और कोलंबिया का मुकाबला था। पैसा वसूल इस मुकाबले को लियोनल मैसी की टीम अर्जेटीना ने एक गोल से अपने नाम किया। जी हां, अर्जेंटीना ने मियामी में कोपा अमेरिका २०२४ के फाइनल में कोलंबिया को १-० से हराया। यह मैच एक संघर्षपूर्ण मुकाबला था क्योंकि दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल करने में विफल रहीं, साथ ही लियोनेल मेस्सी भी दूसरे हाफ में चोटिल हो गए और उन्हें स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतारा गया। लेकिन अर्जेंटीना के लिए लौटरो मार्टिनेज ने आठ मिनट बचे होने पर गोल करके टीम को बचाया। अर्जेंटीना ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में स्पेन की विशेष उपलब्धि की बराबरी की। स्पेन ने २००८ और २०१२ में लगातार यूरोपीय चैंपियनशिप जीती और २०१० के संस्करण में फीफा विश्वकप में जीत दर्ज की। अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका २०२१ जीता। उन्होंने २०२२ में कतर विश्वकप जीता। और यह कोपा अमेरिका खिताब तीन साल के अंतराल में उनका तीसरा प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय खिताब है।

(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार