मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा नेता के विवादित बोल ...पाक अधिकृत कश्मीर की तरह है इचलकरंजी...

भाजपा नेता के विवादित बोल …पाक अधिकृत कश्मीर की तरह है इचलकरंजी का माहौल!

सामना संवाददाता /मुंबई
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटील ने कोल्हापुर के इचलकरंजी लोकसभा क्षेत्र की तुलना सीधे तौर पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी है। हर्षवर्धन पाटील ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की हकीकत को बयां करते हुए कहा है कि साहसी लोगों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जैसे क्षेत्र इचलकरंजी में भी जीत का दीपक जलाया। उनके इस बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है और इसकी चारों तरफ जमकर निंदा हो रही हैं। हर्षवर्द्धन पाटील ने यह बयान सांगली के वालवा में दिया है। क्रांतिवीर नागनाथ अन्ना नायकवाडी की जयंती समारोह में हर्षवर्धन पाटील को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर वे बोल रहे थे। दरअसल, धैर्यशील माने इस लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। चुनाव में जीत पर बधाई देते हुए, हर्षवर्धन पाटील ने इचलकरंजी की तुलना सीधे पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर से कर दी, जिससे काफी हलचल मच गई और पूर्व मंत्री हर्षवर्द्धन पाटील के इस विवादास्पद बयान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।
बीजेपी से नाराज हैं हर्षवर्धन पाटील
बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटील के इस समय बीजेपी से नाखुश होने की चर्चा है। इन चर्चाओं को अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट ने हवा दे दी है। इस समय सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है कि आगामी मंगलवार १८ जुलाई को सुबह ८ बजे से हर्षवर्धन पाटील बावड़ा स्थित रत्नाई निवास पर नागरिकों से बातचीत के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह पोस्ट हर्षवर्द्धन पाटील के जनसंपर्क कार्यालय से वायरल हुआ है। इस पोस्ट के ऊपर सिर्फ हर्षवर्द्धन पाटील की फोटो है। लेकिन इस पोस्ट से कमल का निशान और बीजेपी नेता गायब हैं। इसके अलावा इस पोस्ट को हर्षवर्धन पाटील के बेटे राजवर्धन पाटील ने शेयर किया है। हर्षवर्द्धन पाटील फिलहाल बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। दूसरी ओर, यह भी कहा जा रहा है कि हर्षवर्धन पाटील निर्दलीय के तौर पर विधानसभा की तैयारी कर रहे हैं।

अन्य समाचार