मुख्यपृष्ठग्लैमरचाय को तरसी डिमरी

चाय को तरसी डिमरी

फिल्म ‘एनिमल’ हिट हो गई और इसके साथ ही अभिनेत्री तृप्ति डिमरी भी स्टार बन गई हैं। पर इसके पहले उन्हें कोई पूछता तक नहीं था। यहां तक कि एनिमल की शूटिंग के वक्त सेट पर भी उनकी उपेक्षा की जाती थी। एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने तृप्ति डिमरी को लेकर बताया है कि उनकी फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता से पहले सेट पर उन्हें लोग चाय तक के लिए नहीं पूछते थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने सामने लोगों की फितरत बदलती देखी है…वह रोज चाय मांगती थी…कोई सुनता नहीं था…बाद में सीधा आकर पूछने लगे कौन-सी चाय चाहिए।’ कहने का अर्थ है कि वक्त बदलते देर नहीं लगती।

अन्य समाचार