मुख्यपृष्ठग्लैमर‘बैड न्यूज' से तीन ‘किस’ कटे

‘बैड न्यूज’ से तीन ‘किस’ कटे

अब पर्दे पर किस के लिए वो फूल कौन दिखाता है। ये नया जमाना है और अब तो गाल छोड़िए पर्दे पर लिप लॉक आराम से देखा जाता है। मगर इस सेंसर बोर्ड का क्या करें। उसे ‘किस’-‘किस’ में भी फर्क समझ आता है। अब देखिए न कंबख्त ने बड़ी बेदर्दी से किस पर कैंची चला दी है। सीबीएफसी ने विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म ‘बैड न्यूज’ के २७ सेकंड की अवधि के ३ किसिंग सीन पर कैंची चला दी है। इन तीनों किसिंग सीन की अवधि ८, ९ और १० सेकंड थी। इसके साथ ही सीबीएफसी ने ‘बैड न्यूज’ को ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट दिया है।

अन्य समाचार