मुख्यपृष्ठनए समाचारमुहर्रम में दबंगई! ...घर की रसोई की दीवार तोड़कर निकाला जाता है...

मुहर्रम में दबंगई! …घर की रसोई की दीवार तोड़कर निकाला जाता है हर साल ताजिये का जुलूस

•बगल के खड़ंजा मार्ग से ताजिया जुलूस निकालने का है एसडीएम का आदेश
विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

सीएम योगी के दावों को दरकिनार करते हुए ताजियादारों की ‘दबंगई’ सुल्तानपुर में सनसनीखेज ढंग से सामने आई है। रवायत का वास्ता देकर यहां वर्षों से एक घर की रसोई की दीवार मुहर्रम के मौके पर तोड़ी जाती है। ताजिया जुलूस के लिए रास्ता बनाया जाता है और फिर उसी रसोई से होकर मुहर्रम का जुलूस प्रत्येक वर्ष गुजरता है। जबकि बगल में ही खड़ंजा मार्ग है और एसडीएम का आदेश भी है कि रसोई के बजाय इस रास्ते से जुलूस निकाला जाय।

प्राप्त विवरण के अनुसार सुल्तानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत उदयपुर गांव की है ये दास्तां। गृहस्वामी जयशंकर चौरसिया वर्षों से जिले के उच्चाधिकारियों से फरियाद करते आ रहे हैं कि उनके घर की रसोई की दीवार तोड़कर ताजिया का जुलूस न निकाला जाय लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता है। हर साल धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास होता है। बगल से खड़ंजा मार्ग होने के बाद भी रसोई घर की दीवार तोड़ी जाती है। रवायत का हवाला देकर प्रशासन भी चुप रहता है। इस बार भी प्रशासनिक लापरवाही के चलते इसी मार्ग से ताजियादार जुलूस निकालने की कोशिश में है। गृहस्वामी चौरसिया डीएम से लेकर उच्चाधिकारियों तक फरियाद करके थक चुके हैं। इस बार भी समाधान का भरोसा दिया है अधिकारियों ने लेकिन मानने को तैयार नहीं हैं दबंग तजियादार। बुधवार को मुहर्रम है। एसडीएम-सीओ व देहात कोतवाल प्रकरण से अनजान नहीं हैं। सबको सब पता है, देखना है इसबार चौरसिया की समस्या का हल निकल पाता है या फिर दबंग तजियादारों की दबंगई चलती है!

अन्य समाचार