मुख्यपृष्ठनए समाचारपाइप से लदी सड़क के किनारे खड़ी ट्राॅली से मोटरसाइकिल टकराई...जोरदार टक्कर...

पाइप से लदी सड़क के किनारे खड़ी ट्राॅली से मोटरसाइकिल टकराई…जोरदार टक्कर में हुई चाचा-भतीजे की मौत

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर

कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के हाटा-पिपराइच मार्ग पर सेंदुआर कांटा के पास सोमवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी ट्राॅली में बाइक टकरा गई। बाइक सवार चाचा और भतीजा दोनों की मौत हो गई। दोनों बरात में शामिल होने जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव बोदरवार निवासी 25 वर्षीय संदीप शर्मा के साले की बारात अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बेंदुआर गांव से सोमवार की शाम हाटा कोतवाली क्षेत्र के हुमेलवा गांव के लिए निकली थी। उसमें शामिल होने के लिए संदीप अपने 30 वर्षीय चाचा अजीत शर्मा के साथ बाइक से जा रहे थे। सेंदुआर गांव के कांटा के पास सड़क किनारे खड़ी पाइप लदी ट्रॉली में पीछे से बाइक जा भिड़ी। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायलों को निजी साधन से पिपराइच सीएचसी पर भेजवाया और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। पिपराइच सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज पुलिस ने दोनों का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदय विदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक संदीप शर्मा की एक साल की एक बेटी है, जबकि अजीत शर्मा की छह व चार वर्ष की दो बेटियां और 10 माह का बेटा है। दोनों युवक बाहर रहकर लकड़ी का काम करते थे। एक सप्ताह पूर्व ही दोनों घर आए थे।

अन्य समाचार