मुख्यपृष्ठनए समाचारछत्रपति शिवाजी महाराज को भी शिवप्रेम के नाम पर हिंसा नहीं आई...

छत्रपति शिवाजी महाराज को भी शिवप्रेम के नाम पर हिंसा नहीं आई होगी पसंद! …विशालगढ़ में तोड़फोड़ की घटना की राकांपा ने की निंदा

सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की ओर से विशालगढ़ की तलहटी से दो किलोमीटर दूर मुस्लिम बहुल वाड़ी गजापुर में घरों में घुसकर तोड़फोड़ करने और वहां के धार्मिवस्थल में तोड़फोड़ करने की घटना की निंदा की गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वयं छत्रपति शिवाजी महाराज को भी शिवप्रेम के नाम पर हिंसा और दंगा करना पसंद नहीं आया होगा।
जयंत पाटील ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विशालगढ़ पर अवैध अतिक्रमण को कानूनी तरीके से हटाने की प्रशासन की कार्रवाई का हम पूरा समर्थन करते हैं। चूंकि विशालगढ़ में भारी वर्षा होती है, इसलिए मानवीय दृष्टिकोण से मानसून के बाद इस अतिक्रमण को हटाना अधिक उचित होगा। हालांकि, हम कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विशालगढ़ के आधार से दो किलोमीटर दूर मुस्लिम बहुल वाड़ी गजापुर के घरों में तोड़फोड़ करने और वहां के धार्मिवस्थल में तोड़फोड़ करने की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि खुद छत्रपति शिवाजी महाराज को भी शिवप्रेमी के नाम पर हिंसा और दंगा करना पसंद नहीं आया होगा। गजापुर के मुस्लिम भाइयों को निशाना बनाकर सीधा हमला किया गया है। उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए कि सरकार इस राज्य के नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करने में असमर्थ है। उन्होंने यह भी मांग की है कि सरकार ऐसे हमलावरों पर सख्त गैर-जमानती धाराएं लगाकर इस हमले में विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए तत्काल कार्रवाई करे।
गरमाता जा रहा है किले पर अतिक्रमण का मामला!
२१ गिरफ्तार ५०० ​​लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की
कोल्हापुर में विशालगढ़ किले के तलहटी में शुरू अतिक्रमण को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। यहां दो गुटों में झगड़े हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में ५०० लोगों के खिलाफ हिंसा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। दरअसल, एक दिन पहले लोगों की एक भीड़ ने कथित तौर पर स्थानीय लोगों के घरों पर हमला किया। एक मस्जिद में तोड़-फोड़ की और ऐतिहासिक विशालगढ़ किले की तलहटी में अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए ग्रामीणों की पिटाई की, जिसे लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। कथित तौर पर कुछ स्थानीय लोगों ने जवाबी कार्रवाई की। कार्रवाईबाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। मामला बढ़ता देख, पुलिस ने किले को घेर लिया और प्रवेश पर रोक लगा दी। बाद में भीड़ ने कथित तौर पर किले की तलहटी में स्थित गजापुर गांव में दुकानों और घरों पर हमला कर दिया। पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे ने अपने समर्थकों से अवैध अतिक्रमणों पर अधिकारियों की निष्क्रियता के विरोध में किले तक मार्च का आह्वान किया था, जिसके बाद हिंसा शुरू हो गई। हालांकि, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद राजे ने आंदोलन वापस ले लिया है। विशालगढ़ किला कोल्हापुर जिले के शाहूवाड़ी में स्थित है, जो कोल्हापुर शहर से लगभग ७५ किलोमीटर दूर है।

अन्य समाचार