मुख्यपृष्ठनए समाचारबाबूजी धीरे चलना... बड़े गड्ढे हैं इस राह में! ...बारिश में मुंबई...

बाबूजी धीरे चलना… बड़े गड्ढे हैं इस राह में! …बारिश में मुंबई में पड़े तकरीबन पांच हजार गड्ढे

-मनपा का फेल हुआ गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबईकरों को गड्ढों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी में यह जानकारी सामने आई है कि इस साल मानसून के दौरान जून से अब तक मुंबई की सभी सड़कों पर कुल ५,३९६ गड्ढे हो गए हैं, लेकिन मनपा ने दावा किया है कि ५,१९४ गड्ढे भर दिए गए हैं। हालांकि, इस वजह से मुंबईकरों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे वे मनपा के काम को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि गड्ढों की समस्या के समाधान के लिए स्थाई उपाय किए जाएं। उनके इस आक्रोश से यह साफ हो गया है कि मनपा का गड्ढा मुक्त दावा फेल हो गया है।
मुंबई शहर में ढाई हजार किलोमीटर लंबी सड़कें आती हैं। मुंबईकरों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए गड्ढों को भरने के लिए मनपा हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है। इस वर्ष भी गड्ढे भरने के लिए २७५ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा मनपा गड्ढा मुक्त करने के लिए सभी सड़कों को सीमेंटीकरण करने की नीति पर योजना बना रही है। हालांकि, मौजूदा सड़कों और राज्य सरकार की सड़कों की जिम्मेदारी मनपा के पास आने से गड्ढों की संख्या और बढ़ गई है। जून के बाद से पूर्व और पश्चिम एक्सप्रेस-वे सहित पूरे मुंबई से गड्ढों की ५,१९४ शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
अब अधिकारियों को नोटिस
सड़कों पर गड्ढों की वजह से मुंबईकरों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। इसलिए मनपा ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि शिकायत मिलने के २४ घंटे के अंदर इस गड्ढे को बुझा दिया जाए। अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया कि यह देखा गया है कि इस काम में जानबूझकर देरी की गई है। इसलिए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें उनसे देरी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

गड्ढों के ‘टॉप फाइव’ विभाग
के/पश्चिम – अंधेरी
जी / उत्तर, दादर, माटुंगा,
पी दक्षिण, गोरेगांव,
पी/उत्तर मालाड
एन विभाग – घाटकोपर

अन्य समाचार