-प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा हितैषी हमारे अलावा कोई नहीं
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पीएम मोदी को लेकर फिर बड़ी बात बोल दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गलत काम करवाए जा रहे हैं, जिसके लिए वह उन्हें आगाह कर रहे हैं। दरअसल, शंकराचार्य अनंत और राधिका की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। शादी समारोह पूरा हुआ और उसके बाद शंकराचार्य ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि हम उन्हें आगाह कर रहे हैं, लेकिन हमारी कोई सुनता ही नहीं है। शंकराचार्य ने कहा कि हमारे पास कोई भी व्यक्ति आता है तो हम उसका स्वागत करते हैं। कोई यदि हमारे पास आता है तो उसको आशीर्वाद देना हमारा दायित्व है। मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनसे हमारी कोई आपसी रंजिश नहीं है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा हितैषी हमारे अलावा कोई नहीं है। शंकराचार्य ने कहा कि जनता उन्हें पीएम के रूप में देखती है, लेकिन हम देखते हैं कि कल जब उनका शरीर छूटेगा और वह यमराज के सामने खड़े होंगे तो क्या कहेंगे, क्योंकि उनके हाथों कई पाप करवाए जा रहे हैं। मूर्तियां तुड़वाई जा रही हैं।