मुख्यपृष्ठनए समाचारलखनऊ में नाबालिग भांजे ने मामा-मामी को गोलियों से भूना!.. ममेरे भाई...

लखनऊ में नाबालिग भांजे ने मामा-मामी को गोलियों से भूना!.. ममेरे भाई को भी नहीं बख्शा

-गोली लगने से हुआ जख्मी

यूपी की राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इंदिरानगर में रहने वाले परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यहां एक भांजे ने अपने मामा-मामी और ममेरे भाई को गोलियों से भून डाला, जिसमें मामा-मामी की मौत हो गई, जबकि भाई जख्मी हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, इंदिरानगर के तकरोही सेक्टर-बी जय नगर में १७ साल के भांजे ने अपने मामा और मामी की हत्या कर दी। नाबालिग ने ६१ वर्षीय मामा राजेंद्र सिंह और मामी सरोज सिंह को गोली मार दी। आरोपी ने मामा-मामी संग ममेरे भाई को भी गोली मार दी, जिसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजेंद्र सिंह का मासूम बेटा मौत से जंग लड़ रहा है। घटना के पीछे वजह आपसी कलह सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक का अपनी बहन के साथ विवाद चल रहा था, वो ड्रिंक करने का भी आदी था। घटना वाले दिन भी वो शराब पीकर बहन के घर पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा। वो अपने भांजे को भी गाली दे रहा था। इस बीच भांजा तमंचा लेकर निकला और उसने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दी। राजेंद्र सिंह के सीने पर गोली लगी। गोली की आवाज सुनकर पत्नी और बेटा बीच-बचाव करने आया तो उन्हें भी गोली लग गई। पुलिस उपायुक्त ने घटना को लेकर कहा कि आरोपित नाबालिग है। उसकी तलाश के लिए अलग-अलगी टीमें छापेमारी कर रही हैं। वह तमंचा कहां से लाया ये उसके घरवाले नहीं बता पा रहे हैं। उसके पकड़े जाने के बाद दी घटना के अन्य बिंदुओं के बारे में जानकारी मिल पाएगी।

अन्य समाचार