मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : अब आएगा तूफान

क्लीन बोल्ड : अब आएगा तूफान

अमिताभ श्रीवास्तव

लीजिए अब आएगा तूफान। यानी टीम इंडिया की वो तिकड़ी जल्द ही मैदान पर दिखेगी, जो तेज गेंदबाजी का बीड़ा अपने कंधों पर उठाकर क्रिकेट की दुनिया में तूफान मचा देती है। बुमराह और सिराज तो थे ही मोहम्मद शमी की भी वापसी होनेवाली है। जी हां, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्डकप २०२३ के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। पैर में चोट की वजह से वो टीम इंडिया से बाहर हैं। पिछले कुछ महीनों से शमी वापसी पर पूरा ध्‍यान केंद्रित कर रहे हैं। इसी बीच अब उन्‍होंने सोशल मीडिया पर गेंदबाजी प्रैक्टिस के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। ज्ञात हो कि शमी ने चोट के बावजूद वनडे वर्ल्डकप में कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्‍होंने फरवरी में एड़ी की सर्जरी कराई। इसी के चलते वह आईपीएल २०२४ और टी-२० वर्ल्डकप भी नहीं खेल सके। अब अच्‍छी खबर ये है कि उन्‍होंने वापसी की तैयारी शुरू कर दी है। मोहम्मद शमी ने टखने में दर्द के चलते वनडे वर्ल्डकप के बाद साउथ अप्रâीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। माना जा रहा है कि बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शमी वापसी करेंगे। दो मैचों की ये सीरीज १९ सितंबर से शुरू होगी, पहला टेस्‍ट चेन्नई तो दूसरा कानपुर में खेला जाएगा।

बैंगनी रंग से नहाएगा ट्रैक
इस बार पहली बार ओलिंपिक में ऐसा होगा कि बैंगनी रंग से नहाएगा ट्रैक जिस पर धावक दौड़ लगाएंगे। पेरिस ओलिंपिक २०२४ के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं। ओलिंपिक के दौरान अक्सर ट्रैक को लाल रंग से रंगा जाता है, टोक्यो ओलिंपिक के दौरान भी ट्रैक पर लाल रंग का ही इस्तेमाल किया गया था। मगर इस बार ट्रैक के रंग में बदलाव देखने को मिलनेवाला है। खिलाड़ी इस बार बैंगनी रंग के ट्रैक पर जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। इस बार बैंगनी रंग के ट्रैक का निर्माण क्यों किया जा रहा है? तो इसका जवाब पेरिस ओलिंपिक में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के इंचार्ज और पूर्व ओलिंपियन एलेन ब्लोंडेल ने दिया है। उनके मुताबिक ट्रैक को बैंगनी रंग में रंगने की मुख्य वजह बैंगनी रंग पेरिस ओलिंपिक खेल के रंगों में से एक है। हाल ही में ओलिंपिक एसोसिएशन ने पेरिस ओलिंपिक के लिए तीन रंगों का चयन किया था। इसमें बैंगनी के अलावा गुलाबी और नीला रंग भी शामिल था। लेकिन प्रâांस की तरफ से बैंगनी रंग का ही चुनाव किया गया। जिसके बाद दुनिया की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए बैंगनी रंग में ट्रैक तैयार किया जा रहा है।

लंबी छलांग
टीम इंडिया की महिला विंग की किंग हरमन और शेफाली ने लंबी छलांग लगाई है। जी हां, फिलहाल महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए तैयार है और श्रीलंका पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने महिला आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। हरमनप्रीत और शेफाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टी-२० रैंकिंग में क्रमश: १२वें और १५वें स्थान पर पहुंच गई हैं। हरमनप्रीत तीन पायदान आगे बढ़ी हैं। उनके कुल ६१३ रेटिंग अंक हैं। शेफाली को दो स्थान का फायदा हुआ है। वह न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और इंग्लैंड की डैनी वायट के साथ १५वें स्थान पर हैं। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर काबिज हैं।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार