मुख्यपृष्ठखेलफिट है बॉस!

फिट है बॉस!

कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हार्दिक पंड्या सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है। ये दोनों तस्वीरें उनके शारीरिक बदलाव को दर्शाती है। ये तस्वीरें उनकी मेहनत और रिकवरी के प्रति समर्पण को दर्शाती है। पोस्ट में हार्दिक ने लिखा, `२०२३ वर्ल्डकप की अचानक चोट के बाद ये काफी मुश्किल सफर रहा, लेकिन टी-२० वर्ल्डकप जीतकर साथ ये मेहनत बेकार नहीं गई। नतीजे मिलते ही हैं।’ कप्तानी को लेकर चल रहे `विवाद’ के बीच हार्दिक के इस पोस्ट ने सनसनी मचा दी है। वैसे इस पोस्ट से ये बात तो साफ है कि हार्दिक सभी को यही बताना चाहते हैं कि वे अब पूरी तरह से फिट हैं।

अन्य समाचार