मुख्यपृष्ठग्लैमरउर्फी फिर हुई टल्ली

उर्फी फिर हुई टल्ली

कुछ समय पहले तक उर्फी जावेद तरह-तरह की ड्रेस के कारण चर्चा में रहा करती थीं। वे ड्रेस क्या थे, बस बदन के कुछ खास अंगों को छिपाने के लिए होते थे। मगर अब उर्फी ड्रेस के लिए नहीं, बल्कि नाइट क्लब में टल्ली होने के कारण सुर्खियों में छा रही हैं। चंद दिन पहले ही पिंक ड्रेस में वे टल्ली नजर आई थीं और अन्हें संभालकर कार में बैठाने का वीडियो वायरल हुआ था। अब एक बार फिर नया वीडियो आया है। इसमें भी वे नाइट क्लब से बाहर निकलते समय नशे में धुत नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी नशे में लड़खड़ा कर चल रही हैं और उनके दोस्त उन्हें पकड़कर कार में बिठा रहे हैं। यानी सेम सीन रिपीट। चर्चा में रहने का यह तरीका भी अजीब है।

अन्य समाचार