मुख्यपृष्ठनए समाचारवेंटीलेटर पर यूपी की कानून-व्यवस्था ...११२ के कार्यालय में बैठकर दारोगा ने...

वेंटीलेटर पर यूपी की कानून-व्यवस्था …११२ के कार्यालय में बैठकर दारोगा ने छलकाए जाम!

सामना संवाददाता / लखनऊ
उत्तर प्रदेश के शामली में डायल ११२ पुलिस का शराब पीते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कार्यालय को पुलिसकर्मी ने न केवल शराब का अड्डा बना दिया है, बल्कि जाम भी छलकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही टेबल पर पानी की बोतलें और खाने-पीने की चीजें भी रखी हैं। फिलहाल, मामले की जांच शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, वायरल हुए वीडियो में डायल ११२ कार्यालय में मौजूद टेबल पर शराब के जाम दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी गिलास में शराब डालता हुआ भी दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी के निर्देश पर सीओ सिटी श्याम सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर तो एक बिना वर्दी के शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। वीडियो कहां का है यह पता कर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार