मुख्यपृष्ठखेलये तो नाइंसाफी है

ये तो नाइंसाफी है

टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर के बनते ही टीम में बदलाव की शुरुआत देखी जा रही है। श्रीलंका दौरे में खेले जानेवाले तीन टी-२०आई के खिलाड़ियों के सेलेक्शन में देखने को मिल रहा है। गंभीर पहली बार मेन इन ब्लू के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं। इस महीने के अंत में श्रीलंका की यात्रा करेंगे। दोनों शृंखलाओं के लिए भारत की टीमों की घोषणा कर दी गई है। संजू सैमसन को एकदिवसीय टीम में नहीं चुना गया। टीम इंडिया में जगह न पाने को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। सैमसन के गृह शहर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टीम के लिए अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल `एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, `महीने के आखिर में होनेवाले श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का इंटरेस्टिंग सेलेक्शन किया गया। पिछले वनडे में शतक लगानेवाले संजू सैमसन को एकदिवसीय सीरीज से बाहर कर दिया। टी-२० मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को सीरीज में नहीं चुना गया।’ वैसे थरूर की इन बातों से यह तो तय है कि वे सेलेक्शन टीम पर भड़के हुए हैं और सैमसन के लिए उन्हें नाइंसाफी लग रही है।

अन्य समाचार