मुख्यपृष्ठग्लैमरशर्म आनी चाहिए

शर्म आनी चाहिए

हाल ही में बंगलुरु के प्रसिद्ध जीटी मॉल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें धोती पहने एक किसान को मॉल के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। इस घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ। किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और मॉल प्रबंधक के खिलाफ एक्शन की मांग की। अब कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने एक्शन लिया है। सरकार ने जीटी मॉल को सात दिन बंद रखने का आदेश दिया। भले ही इस मामले को लेकर एक्शन लिया गया हो, लेकिन इस घटना की दुनियाभर में कड़ी निंदा की जा रही है। इस कड़ी में अब अभिनेत्री गौहर खान का रिएक्शन आया है और उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक बताया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए मॉल की आलोचना की। उन्होंने मॉल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की और कहा कि हम सभी को भारतीय संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। गौहर ने लिखा, `यह बिल्कुल शर्मनाक है। यह भारत है और हम सभी को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए।’

अन्य समाचार