विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
सावन माह में होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक फरमान जारी किया है, जिस पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ा विरोध किया। दरअसल कांवड़ यात्रा मार्ग के रास्ते में पड़ने वाली सभी दुकानों के प्रोपराइटर अपने नाम का उल्लेख करें, जिससे पता चले कि दुकानदार किस मजहब से है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने भाजपा सरकार के जारी इस फरमान से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाली दुकानों के मालिकों के नाम लिखने का आदेश भाजपा की विघटनकारी सोच का परिचायक है। धर्म-जाति व मजहब के नाम पर राजनीति करने का इस तरह का फरमान जारी करने से सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जारी किया गया फरमान अनुचित पूर्वाग्रह पर आधारित और भेदभावपूर्ण फैसले को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जारी फरमान की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है। जारी किया गया इस फरमान से समुदाय के बीच दुश्मनी बढ़ेगी और देश की बदनामी होगी।