मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिस्व. पंडित रामसकल तिवारी की दूसरी पुण्यतिथि पर सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन

स्व. पंडित रामसकल तिवारी की दूसरी पुण्यतिथि पर सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन

सामना संवाददाता / टिटवाला

टिटवाला में श्यामादेवी एज्यूकेशन सोसायटी के चेयरमैन पारसनाथ तिवारी द्वारा संचालित पंडित रामसकल (पीटी आर यश) इंग्लिश हाई स्कूल द्वारा स्व.पंडित रामसकल तिवारी की दूसरी पुण्यतिथि का आयोजन कर बड़े धूमधाम से मनाई गई, जिसमें स्व.पंडित रामसकल तिवारी द्वारा 1990 से 2022 तक किए गये सामाजिक कार्यों को चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया, जो लोगों का मन मोह रहा था। साथ ही रामचरित मानस सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या, प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक स्व. तिवारी के बड़े पुत्र पारसनाथ तिवारी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे स्व. माता-पिता को ही अपना असली भगवान मानते हैं और उनकी पुण्यतिथि को सभी तीर्थ स्थलों का दर्शन मानते हैं, क्योंकि हमें इस धरती पर लानेवाले माता-पिता ही होते हैं। कार्यक्रम में नवभारत के मुंबई सिटी संपादक व समाजसेवक  बृजमोहन पाण्डेय, प्रोफेसर वीके मिश्रा, नवभारत के ठाणे ब्यूरो चीफ अखिलेश मिश्रा, नवभारत टाइम्स के पत्रकार अनिल शुक्ला व अरविंद तिवारी, टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार प्रदीप गुप्ता, कांग्रेस नेता राजेश तिवारी, अग्रवाल कॉलेज के सचिव विजय पंडित, कामलादेवी डिग्री कॉलेज के संचालक सदानंद तिवारी, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश पाण्डेय, प्रोफेसर उदयभान सिंह, शिक्षक व समाजसेवक आलोक पाण्डेय, एडवोकेट अखिलेश दुबे व उमाशंकर पाण्डेय, वेदप्रकाश शुक्ला, संदीप तिवारी, पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा, पत्रकार भानुप्रकाश मिश्रा, भाजपा नेता रामसेवक पाण्डेय, चंद्रकांत मिश्रा, NCP नेता राजकुमार मिश्रा सहित सभी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वर्गीय तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित किया, साथ ही भजन गायक शुक्ला, रामललित तिवारी व उमाशंकर पाण्डेय ने अपने भजन से सबका मन मोह लिया।

अन्य समाचार